देश में एक दिन में कोरोना के 18 हजार नये मामले आए

नई दिल्ली,
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 18,522 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले मंगलवार को बढ़कर 5,66,840 हो गए, जिनमें से 418 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,893 हो गई। जयपुर, राजस्थान में कोरोना वायरस से मंगलवार को चार और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों का आंकड़ा 409 हो गया। इसके साथ ही 94 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17754 पर पहुंच गई। प्रदेश में इस समय कुल 3397 मरीज उपचाराधीन हैं।
झारखंड- झारखंड के रांची में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई और 40 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2426 हो गयी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से बचाव को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग ने कोविड-19 के बारे में विद्यार्थियों को जागरुक बनाने के प्रयास के तहत 2021 से स्कूल पाठ्यक्रम में घातक वायरस पर एक पाठ शामिल किया जाएगा।
ओडिशा- वायरस संक्रमण मामले में रोकने के लिए बीएमसी ने निजी अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों को परिसर में रखने के लिए कहा भुवनेश्वर, विभिन्न झुग्गी बस्तियों में रह रहे निजी अस्पतालों के कई स्वास्थ्य कर्मियों और कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने अस्पातल प्रशासन से कहा है कि वह ऐसे कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था अपने परिसर में ही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *