नई दिल्ली,
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में एनीस्थिसिया विभाग में कार्यरत डॉ. असीम गुप्ता की कोरोना की वजह से रविवार सुबह मौत हो गई। दिल्ली सरकार ने डॉ. असीम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सरकार ने डॉ. असीम के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की बात कही है।
सीएम अरविंद केजवरीवाल ने कहा कि डॉ. असीम की आईसीयू में ड्यूटी थी और वह कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे। वह काफी शिद्दत और मेहनत से वह मरीजों की सेवा कर रहे थे। सेवा करते करते वह खुद कोरोना से पीड़ित हो गए। तीन जून को संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और अंत में कोरोना से लड़ते-लड़ते हम सब को छोड़ कर चले गए। सीएम ने बताया कि उनकी पत्नी को भी कोरोना हो गया था, लेकिन वो अब ठीक हैं। डॉ. असीम जैसे डॉक्टर्स की वजह से ही हम कोरोना से लड़ पा रहे हैं। दिल्ली सरकार उनकेसम्मान में उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी।