अनिल कुमार
रोहटक,
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बाथरूम में फिसलने के कारण घायल हो गए हैं। उन्हें अंबाला-साहा हाइवे के सीलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उनके पैर में फ्रैक्चर है। अभी वह अस्पताल में ही हैं।
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे विज अपने शास्त्री कालोनी आवास पर थे। वह बाथरूम में गए थे कि अचानक पैर फिसल गया और चीखने की आवाज आई। आवाज सुनकर आसपास सुरक्षाकर्मी दौड़े। बाथरूम में गृहमंत्री गिरे थे, उन्हें बाहर निकालकर लाया गया।
सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई। सूचना मिलते ही सीएमओ सहित अन्य अधिकारी गृहमंत्री के आवास की तरफ रवाना होने लगे। एम्बुलेंस से अनिल विज को अंबाला-साहा हाइवे के सीलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एक्स-रे किया और फ्रेक्चर होने की बात की। गृहमंत्री का अंबाला में मीडिया का काम देखने वाले विजेन्द्रर चौहान के मुताबिक, अभी वह अस्पताल में हैं। सूचना है कि विज को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया है।