बाबू जगजीवन राम अस्पताल के 44 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली,
जहांगीर पुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के 44 स्टॉफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव देखी गई है। जबकि अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। दिल्ली सरकार द्वारा घोषित किए गए कंटेंमेंट जोन में जहांगीर पुरी मुख्य हॉट स्पॉट है, जहां एक ही परिवार के 26 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। रविवार को एक प्रेसवार्ता में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि बाबू जगजीवन राम अस्पताल क्योंकि जहांगीर पुरी क्षेत्र के पास पड़ता है, इसलिए अस्पताल के कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण अधिक देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू जगजीवन राम अस्पताल के दो डॉक्टर सहित 44 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 25 अप्रैल तक अस्पताल के 29 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव देखी गई थी। हालांकि अभी भी कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जहांगीर पुरी क्षेत्र हॉट स्पॉट घोषित किया गया है, अधिकांश लोग बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जहांगीर पुरी के एच ब्लॉक में एक ही परिवार के 26 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद गली को सील कर दिया गया। जहांगीर पुरी की चालीस वर्षीय महिला सितारा की कोरोना से मौत होने के बाद भीमराव अंबेडकर अस्पताल के 57 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया था। महिला की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि की गई थी। 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती होने के बाद 18 अप्रैल को महिला की मौत हो गई थी। मालूम हो कि इलाज के दौरान महिला में कोविड की पुष्टि हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *