कोरोना मृतक डॉक्टर को ले जा रही एंबुलेंस पर हमला

A medical technician packs samples collected from people at a COVID-19 testing and sample collection centre during a government-imposed nationwide lockdown as a preventive measure against the COVID-19 coronavirus in Chennai on April 14, 2020. (Photo by Arun SANKAR / AFP)

नई दिल्ली,
देशभर में कोरोना वॉरियर अपनी जान पर खेलकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में कई ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिसमें हेल्थ केयर वर्कर के साथ दुव्यर्वहार किया गया। ऐसे ही एक मामले पर न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने कड़ी निंदा की है।
मामला चेन्नई है। 19 अप्रैल को जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिमॉन हरक्यूल्स की कोरोना की वजह से मौत हो गई। मृतक डॉक्टर केन सिर्फ अंतिम संस्कार के लिए मना किया गया, बल्कि एंबुलेंस पर भी पथराव किया गया। चेन्नई की इस घटना की सभी चिकित्सकों ने निंदा की है। न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने पत्र लिखकर घटना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोसाइटी के डॉ. लोकेन्द्र सिंह ने केन्द्र तथा राज्य सरकार से डॉक्टरर्स के प्रति ऐसे अभद्र व्यवहार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोसाइटी का कहना है कि कोरोना मृतक चिकित्सकों का अंतिम सम्मान पूर्ण सम्मान के किया जाना चाहिए, इसके साथ स्टॉफ के साथ अस्पतालों में किसी तरह की अमानवीय घटना न हो इसके लिए सिक्योरिटी तैनात की जानी चाहिए। सोसाइटी ने पुलिस सुरक्षा के बीच कोरोना मृतक स्टॉफ के अंतिम संस्कार की मांग भी की है। मालूम हो कि इससे पहले भी कोरोना ड्यूटी में लगे चिकित्सकों पर हमला और उसने मकान खाली कराए जाने के मामले सामने आते रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *