नई दिल्ली,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को संक्रमण मुक्त करने के लिए जापान से दस मशीनें मंगवाई गई हैं। इसके लिए 14 हजार कोरोना फुट वॉरियर्स की टीमें बनाई गईं हैं। जो पूरी दिल्ली के कंटेंमेंन्ट जोन में लगाई जाएगीं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण की किसी भी संभावना को दूर करने के लिए सभी घरों का मुआयना किया जाएगा। घर घर जाकर लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी बीच दिल्ली में हॉट स्पॉट क्षेत्र की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। सी ब्लॉक जनकपुरी, दुकान नंबर जे 4,49 खिड़की एक्सटेंशन, सी ब्लॉक दो, जनकपुरी कोठी नंबर 119, हाउस नंबर जी 54 से एफ 107 से शुरू होने वाली सारी गली और हाउस नंबर सीएन 854 से हाउस नंबर 37 की पूरी गली, छुरिया मोहल्ला व तुगलकाबाद गांव की पहचान दिल्ली सरकार द्वारा कंटेनमेंट जोन के रूप में की गई है। जिसके बाद सील क्षेत्रों की संख्या 55 हो गई है।