नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कोरोना मरीज का इलाज कर रही सिस्टर छाया ने बात की। पुणे के नायडू अस्पताल में काम करने वाले सिस्टर छाया ने प्रधानमंत्री ने बात करके उनकी हौसला अफजाई की, प्रधानमंत्री ने कोरोना इलाज की ड्यूटी में लगी नर्स से कहा कि परिवार को चिंता होती होगी, आपने उन्हें कैसे आश्वस्त किया कि वह घर पर बैठने की जगह मरीजों का इलाज करेगीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मरीज आते होगें तो वह डरे होते होगें, उन्हें आप कैसे समझाती है। सिस्टर छाया ने कहा कि हम मरीजों को समझाते हैं कि डरने का नहीं है हिम्मत के साथ कोरोना को हाराना है। सिस्टर ने कहा कि नायडू अस्पताल से नौ मरीज ठीक हो कर गए हैं। सभी मरीजों को सही तरीके से क्वारंटाइन किया गया है। सभी स्टॉफ मरीज से बात करते हैं और उनकी परेशानी को समझा जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नायडू अस्पताल ने अपना पूरा अस्पताल कोरोना संक्रमण के लिए समर्पित कर दिया है, देश के बाकी अस्पताल में काम कर रही सिस्टर और मेल नर्स के लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगी। सिस्टर छाया ने कहा कि मैं कोरोना मरीजों के इलाज में लगे सभी सिस्टर और मेडिकल स्टॉफ के लिए कहना चाहूंगी कि वह हिम्मत न हारे, सभी को सकरात्मक भाव से काम करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी तपस्वी हैं मैं आपको नमस्कार करता हूं। सिस्टर छाया ने प्रधानमंत्री ने कहा कि सर आप देश की जिम्मेदारी निभा रहे हैं आपने पूणे के एक छोटे से अस्पताल में फोन करके हमारी हिम्मत बढ़ाई है।