लखनऊ के चार मरीज सहित कोरोना पॉजिटिव की संख्या 206 हुई

नई दिल्ली,
लखनऊ की बॉलीवुड गायिका सहित तीन अन्य मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 206 हो गई है। जयपुर की एक बुजुर्ग महिला की सुबह मृत्यु हो गई, महिला को कोविड 19 पाया गया था, इसके साथ ही अन्य कई बीमारियां भी थीं। महिला की मृत्यु की वजह हृदयघात बताया जा रहा है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। हालांकि सफरदजंग अस्पताल में बुधवार को आत्महत्या करने वाले संदिग्ध कोरोना मरीज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम दिए गए अपने एक संदेश में 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का आहृवान किया है। इसके जरिए वायरस के सामाजिक फैलाव को रोकने की कोशिश की जाएगी। चिकित्सकों ने अभी कोरोना के सामाजिक फैलाव की संभावना से इंकार किया है।
आईसीएमआर द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीस मार्च 2020 सुबह दस बजे तक के डाटा के अनुसार देशभर में कोरोना टेस्टिंग के लिए कुल 14,376 सैंपल में से 13,486 सैंपल की कोरोना टेस्टिंग की गई, जिसमें से अब तक 206 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 44 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई है। केरल में 26 कर्नाटक में 15 और दिल्ली में कोविड के 16 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। गायिका कनिका कपूर कुछ दिन पहले लंदन में एक शो करने गईं थी, शुक्रवार को उन्हें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक समारोह में भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग सभी संपर्को की मॉनिटरिंग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *