सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग दो अक्तूबर तक बंद करें: Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां एक बार फिर देश की जनता का आह्वान किया कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए दो अक्तूबर तक अपने घरों से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर बाहर करें जिससे उसे रीसाइकिल किया जा सके तथा दो अक्तूबर तक इस प्लास्टिक का उपयोग बंद करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप पर्यावरण और समाज की रक्षा के लिए मेरे साथ चल पड़ें। सिंगल यूज प्लास्टिक एक जगह जमा करें, अपने दायित्वों को निर्वहन करें। मोदी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ है। अब कुछ दायित्व आप पर भी है। हमें अपने घरों, अपने मोहल्ले अपने शहर की सफाई तो करनी ही है साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को एक जगह जमा कर उससे मुक्त होना है।
उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएंगे। उस दिन उस ढेर को हटा देना है। रीसायकल कर देना है। उन्होंने कहा कि प्रकृति प्रेमी झारखंड के लोगों से अपील करता हूं कि सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान का नेतृत्व आप करें। नए भारत नए झारखंड के लिए मिलकर काम करना है और फिर 5 साल के लिए डबल इंजन की सरकार को लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *