नई दिल्ली: नैशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) बिल के खिलाफ स्ट्राइक कर रहे दिल्ली के डॉक्टरों ने दो दिन बाद भी अपनी मांग पर अडिग हैं। इस स्ट्राइक को एक तरह से एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर लीड कर रहे हैं, इसलिए अब एम्स प्रशासन ने सख्त रवेया अपनाते हुए डॉक्टरों को एम्स परिसर के अंदर नजरबंद करने का हुक्म जारी कर दिया है। परिसर के अंदर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और डॉक्टरों को परिसर से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन के इस फैसले का हर तरफ विरोध हो रहा है। प्रशासन किसी भी तरह से इस स्ट्राइक को खत्म करने की कोशिश में जुटी है लेकिन जिस प्रकार एम्स के डॉक्टरों ने तीसरे दिन भी स्ट्राइक कर फैसला जारी रखा है उससे एम्स प्रशासन की नींद उड़ गई है