उपराष्ट्रपति से मिले डीएमए के चिकित्सकों का दल

नई दिल्ली
चिकित्सक दिवस के अवसर पर राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन का एक दल चिकित्सक दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वैंकेयानायडू और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिला। इससे पहले डीएमए ने डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर चिकित्सकों को सम्मानित किया। एम्स आरडीए ने इस अवसर पर चिकित्सकों पर बढ़ती हिंसा और निष्क्रिय व्यवस्था पर सार्वजनिक व्यख्यान का आयोजन किया।
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिश त्यागी और राज्य सचिव डॉ. अरविंद चोपड़ा के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिला। इस अवसर पर डॉ. हरीश गुप्ता, राकेश गुप्ता और अन्य चिकित्सक भी शामिल हुए। उपराष्ट्रपति श्री एम वैंकेयानायडू ने चिकित्सकों पर बढ़ती हिंसा पर दुख जाहिर किया और कहा कि चिकित्सकों को अनियमित दिनचर्या की वजह से बढ़ने वाली बीमारियों के बारे मे लोगों को जागरूक करना चाहिए। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया और चिकित्सकों पर हिंसा को गंभीर मामला बताया। इससे पहले डॉक्टर्स दिवस की पूर्व संध्या पर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुछ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विशिष्ट चिकित्सा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें ईडीएमसी की कमिश्नर डॉ. दिलराज कौर, क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. जॉय त्रिखे सहित कई लोगो को सम्मानित किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिशन ने इस अवसर पर डॉ. बीसी रॉय को भित्तीचित्र का आईटीओ स्थित आईएमए हाउस में अनावरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *