विश्व पर्यावरण दिवस पर “सेल्फी विथ सैपलिंग” अभियान शुरू

नई दिल्ली, केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक और संवेदनशील बनाने के लिये सरकार प्राथमिक शिक्षा पाठयक्रम में एक नया कार्यक्रम जोड़ेगी। ‘स्कूल नर्सरी’ नामक इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे वन विभाग के सहयोग से बीज रोपण एवं पौधे की देखरेख करना सीखेंगे।
जावड़ेकर ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरे देश में पौधारोपण मुहिम का आगाज करते हुये बताया, ‘‘हम वन विभाग के सहयोग से पूरे देश में ‘स्कूल नर्सरी‘ कार्यक्रम की शुरूआत कर रहे हैं, इसमें सभी स्कूलों के बच्चे वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से बीज रोपण कर पौधा लगाना और उसका पोषण करना सीखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पौधा लगाने वाले बच्चे को साल के अंत में परीक्षा पास करने के बाद ट्रॉफी के रूप में उसके द्वारा लगाया गया पौधा दिया जायेगा। जावड़ेकर ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्रालय में ‘‘सेल्फी विद सैपलिंग’’ मुहिम भी शुरु की। फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की मौजूदगी में जावड़ेकर और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पौधा लगाकर हैशटेग ‘‘सेल्फी विद सैपलिंग’’ अभियान को शुरु किया। उन्होंने देशवासियों से कम से कम एक पौधा लगाकर उसके साथ अपनी सेल्फी सोशल मीडिया के माध्यम से मंत्रालय द्वारा शुरु किये गये हैशटेग ‘‘सेल्फी विद सैपलिंग’’ के साथ साझा करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि इस साल पर्यावरण दिवस का मूलमंत्र ‘वायु प्रदूषण को परास्त’ करना है। जावड़ेकर ने कहा कि पेड़ पौधे ही वायु प्रदूषण को परास्त करने के अचूक हथियार हैं। इन्हें अधिक से अधिक संख्या में लगाकर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस दौरान जावड़ेकर ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा देश में सभी राजमार्गों के दोनों ओर 125 करोड़ पेड़ लगाने की घोषणा का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गडकरी की इस घोषणा का स्वागत करता हूं, वह जो निर्णय करते हैं उसे अमल में भी लाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि इससे देश में सवा सौ करोड़ पेड़ लगने से पयावरण संरक्षण की सकारात्मक उम्मीद जगी है। जावड़ेकर ने कहा, ‘‘पर्यावरण की सुरक्षा और सुधार करना एक प्रमुख मुद्दा है, जो पूरी दुनिया में लोगों की भलाई और आर्थिक विकास को प्रभावित करता है।’’ भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *