मैक्स अस्पताल के बाहर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली,
दक्षिणी दिल्ली स्थित मैक्स साकेत अस्पताल में मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को लोगों ने अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर धरना प्रदर्शन किया, परिजनों का आरोप है कि मरीज को केवल उल्टी दस्त की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था, जबकि दूसरे दिन जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो मरीज के सिर में सात टांके लगे थे। मौके पर क्षेत्रिय विधायक अजय दत्त भी परिजनों का समर्थन करने पहुंचे, जिसके बाद परिजनों की अस्पताल कर्मियों के साथ झड़प हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुमित को उसके परिजनों ने गुरूवार को उल्टी दस्त की शिकायत के चलते भर्ती किया था। मरीज के पिता केपी सिंह ने बताया कि सुमित को उल्टी दस्त की शिकायत थी, नाक और मुंह से खून बहने के बाद चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर परिजनों को घर भेज दिया, अगले दिन शुक्रवार को अस्पताल से चिकित्सकों ने परिजनों को फोन कर कहा कि आप तुरंत अस्पताल पहुंच जाइए, मरीज की हालत गंभीर है। सुमित के पिता ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो देखा कि सुमित को सिर में सात टांके लगे हुए, पूछने पर चिकित्सक परिजजों से बहस करने लगे, जिसके बाद अस्पताल कर्मियों की परिजनों से झड़प हो गई। स्थानीय विधायक अजय दत्त को जब इस बारे में बताया गया तो वह भी परिजनों का पक्ष लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए। सुमित को आईसीयू में टांके कैसे आएं, इस बात का जवाब देने की जगह चिकित्सक परिजनों से बदतमिजी करने लगे, इसे बाद बड़ी संख्या में लोगों ने इकठ्ठे होकर अस्पताल की इमरजेंसी के सामने धरना प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *