नई दिल्ली,
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने नरेला मेट्रो रूट को एक बार फिर बाहर कर दिया। डीएमआरसी के मेट्रो फेज चार में नरेला रूट को शुरूआत में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में रूट बदल दिया गया। जबकि इलाके में मेट्रो न पहुंचने की वजह से स्थानीय लोग खासे नाराज हैं। इस बावत शुक्रवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि नरेला में मेट्रो नहीं पहुंची तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
नरेला के स्थानीय संगठन पीएमडब्लूए ने इस बावत बैठक में सार्वजनिक घोषणा की। पदाधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से नेता इस बारे में लोगों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं जबकि हकीकत में कुछ नहीं किया जा रहा। क्षेत्र के लोग मेट्रो न आने से खासे नाराज हैंं और इस बार मेट्रो नहीं तो वोट नहीं का मन बना चुके हैं।