नई दिल्ली
मोदी सरकार के अंतरिम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश में सभी क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य को महत्व देते हुए इस सरकार के कार्यकाल में अब तक 21 एम्स के निर्माण को शुरू किया जा चुका है, इसी क्रम में हरियाणा में 22वां एम्स बनाया जाएगा। जिससे यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
अंतरिम बजट भाषण को पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने आयुष्मान, जनऔषधि सहित स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में किए गए सरकार की कई बड़ी योजनाओं की जानकारी दी।