नई दिल्ली
सोनाली बेंद्रे के बाद अब फिल्मी जगत के जाने माने कलाकार राकेश रौशन को कैंसर होने की खबर आ रही है। सिने स्टार और पुत्र ऋतिक रौशन ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी। हालांकि राकेश रौशन को पहले चरण का कैंसर है जिसके सही होने की पूरी उम्मीद है।
ऋतिक रौशन ने ट्वीट कर कहा कि पिता ने सुबह मैंने उससे एक फोटो मांगी, वह सर्जरी के लिए भी जिम जाना नहीं भूले, वह कैंसर के पहले चरण से गुजर रहे हैं और इस बीमारी का डट कर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। ऋतिक ने कहा कि उनके इस हौंसले से ही परिवार का मनोबल बढ़ा वह हर परिस्थिति में मेरे साथ मजबूत बन कर खड़े रहे। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वह कौन से कैंसर से पीड़ित हैं। राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना के साथ ही राकेश रौशन को भी सत्तर से अस्सी के दशक का सुपर हीरो माना जाता है।