अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों को लेनी होगी सेल्फी

नई दिल्ली: ओपीडी मे समय से न पहुंचने वाले चिकित्सकों के लिए बिहार के मुंगेर जिले में अजब गजब फरमान सुनाया गया है। यहां जिला मिजिस्ट्रेट के पास पहुंची शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचने पर सेल्फी लेने का आदेश गया है। मुंगेर जिले के सरदार अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सकों की उपस्थिति की शिकायतें डीएम तक पहुंच रही थीं। इस समस्या का हल निकालने के लिए डीएम ने तकनीक का इस्तेमाल करने की बात कहीं, इस बावज जारी एक आदेश के अनुसार ओपीडी और आईपीडी में ड्यूटी पर पहुंचते ही चिकित्सकों को अस्पताल के अंदर की अपनी सेल्फी डीएम कार्यालय को भेजनी होगी, महीने भर बाद भेजी गईं सेल्फी का आंकलन किया जाएगा, जिस चिकित्सक की सेल्फी कम आईं या अवकाश न होने पर भी वह अस्पताल नहीं पहुंचा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम के इस आदेश के बाद से मुंगेर जिले के चिकित्सकों के बीच हड़कंप मच गया है। हालांकि कुछ चिकित्सकों ने कहा है कि अस्पताल में 153 स्वीकृत पदों पर केवल 74 चिकित्सक ही काम कर रहे हैं, इसलिए यहां काम करने वाले चिकित्सकों पर काम का बहुत अधिक बोझ रहता है। मुंगेर के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि लंबे समय से चिकित्सकों के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायतें मिल रही थीं, इस पर कार्रवाई करते हुए तक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, इसे सेल्फी अडेंडेंस सिस्टम कहा जाता है। मालूम हो कि इससे पहले आंध्रप्रदेश में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति का पता लगाने के लिए रेडियाफ्रीक्वेंसी आइडेंडिफिकेशन सिस्टम लगाया था। इसमें सभी मेडिकल स्टाफ की गतिविधि को रेडियो फ्रीक्वेंसी से पता लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *