CM केजरीवाल की घोषणा, दिल्ली के कैंसर मरीजों के लिए 80 फीसद सुविधाएं रिजर्व

Delhi State Cancer Institute in East Delhi on Saturday April 02,2016.
Photo by Ramesh Sharma

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय राजधानी के मरीजों का आरक्षण दोगुना की जाएगी। केजरीवाल ने दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के दौरे के बाद टि्वटर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली के मरीजों के लिए पहले के 40 फीसदी की तुलना में अब 80 फीसदी सुविधाएं रिजर्व होंगी। केजरीवाल ने दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अस्पताल में दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के एक नए प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा, कि ‘अस्पताल के लिए 6.4 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी स्वीकृत की जाएगी और उन्होंने दिल्ली सरकार के पास लंबित अतिरिक्त उपकरणों को उपलब्ध कराने के प्रस्तावों पर अगले 10 दिनों में फैसला लेने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *