नई दिल्ली,
पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी बाजपेयी की सेहत बुधवार देर शाम काफी बिगड़ गई। एम्स में भर्ती भाजपा नेता की तबियत का हालचाल लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एम्स पहुंचे, एम्स से मिली जानकारी के अनुसार फेफड़े में संक्रमण की वजह से उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। विशेषज्ञों ने उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बताई।
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर दिए गए उद्घोषण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल बिहारी बाजपेयी की तबियत का हालचाल लेने के लिए एम्स पहुंचे, यहां उन्होंने आधे घंटे का समय बिताया। संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने चिकित्सकों से बात कर अटल जी की तबियत के बारे में जानकारी ली, इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एम्स पहुंच कर उनकी तबियत के बारे में पूछा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर उनकी तबियत अधिक बिगड़ गई, पूर्व प्रधानमंत्री का फेफड़ों में संक्रमण का इलाज किया जा रहा है।