नई दिल्ली
हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया हर साल आयोजित होने वाले एमटीएनएल हेल्थ मेले का आयोजन इस बार 24 से 28 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। मेले में पहली बार बेहतर सीएसआर करने वाली एनजीओ को सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, एनडीएसी और एमटीएल के सहयोग से आयोजित मेले को हर साल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाता है। मेले की इस बार की थीम अर्फोडेबल हेल्थ केयर रखी गई है।
मेले की जानकारी देते हुए हार्ट केयर फाउंडेशन और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि डॉ. तुस्कर, फ्रेंडली एलिफेंट को मेले का मस्कट बनाया गया है। इस बार के 25वें एमटीएनएल हेल्थ मेले में सस्ते इलाज के अलाव भारत सरकार के मोदीकेयर,आयुष्मान भारत और स्वास्थ्य योजनाओं को ध्यान में रखते हुए इसके प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद डीजीएचएस दिल्ली सरकार डॉ. कीर्ति भूषण ने बताया कि मेले में मोहल्ला क्लीनिक को लाइव दिखाया जाएगा, इसके साथ ही दिल्ली सरकार की अन्य सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। पहली बार मेले में इंडोर प्रदूषण को भी शामिल किया गया है। रंगारंग कार्यक्रम के अलावा मेले में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा।