नई दिल्ली,
विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर लिवर इंस्टीट्यूट ऑफ बायलरी साइंस ने लिवर का ख्याल रखने के लिए एप लांच किया। हेप सी नाम के इस एप के जरिए लिवर से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। अस्पताल में इस अवसर पर सिपला फाउंडेशन के सीईओ रूमाना हामिद और आईएलबीएस के प्रमुख डॉ. एसके सरीन मौजूद थे।
संस्थान के निदेशक डॉ. एसके सरीन ने बताया कि हेपेटाइटिस सिपला की मदद से प्रोजेक्ट प्रकाश के जरिए अस्पताल की 300 नर्सो को हेपेटाइटिस सी संक्रमण के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही फ्री लिवर स्क्रीनिंग के जरिए सही समय पर संक्रमण का पता लगाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद भी हेपेटाइटिस बी और सी की वजह से लिवर खराब होने के सबसे अधिक मामले देखे जाते हैं, जिसमें लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर के मरीज अधिक हैं। हेप केसर मोबाइल एप की मदद से लोग हेपेटाइटिस संक्रमण के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकेगें, एप में दर्ज सभी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित होगी, वायरल हेपेटाइटिस के अलावा एप मरीजों को नजदीक के अस्पताल और विशेषज्ञ की भी जानकारी देगा। संस्थान ने कुछ समय पहले ही हेपेटाइटिस बी के लिए वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया था।