नई दिल्ली
सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 को सक्रिय ढंग से लागू करते हुए दिल्ली पुलिस ने बीते एक साल में 16 हजार से अधिक लोगों के चालान काटे। अहम यह है कि तंबाकू उत्पादों में इसके उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव की के पिक्चर संदेश देने के बावजूद लोगों में तंबाकू सेवन कम नहीं हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने तंबाकू निषेध का यह अभियान स्वयं सेवी संगठन संबंध हेल्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर चलाया।
कानून को लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को एक समारोह में सम्मानित भी किया गया। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को सबसे अधिक 7460 चालान काटने के लिए सम्मानित किया गया। उत्तर जिले के डीसीपी जनित नरवाल और दक्षिण जिले की डीसीपी रोमिल बनिया को क्रमश: 4600 और 4400 लोगों का चालान करने के लिए सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित मैक्स अस्पताल के ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. हरित चर्तुवेदी ने बताया कि सभी तरह के 50 प्रतिशत कैंसर और मुंह के 90 प्रतिशत कैंसर के मामले में तंबाकू को जिम्मेदार माना गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष् आयुक्त काननू और व्यवस्था श्री पी कामरान ने तंबाकू उत्पाद के इस सराहनीय काम की प्रशंसा की।