बचपन की दोस्ती, सेहत के लिए अच्छी

वाशिंगटन: माता- पिता ध्यान दें… अपने बच्चों को उनके दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने दें, इससे बड़े होकर उनकी सेहत अच्छी रहती है। एक शोध में यह पता चला है। जर्नल साइकोलॉजिकल साइंस में प्रकाशित शोध के मुताबिक जो लड़के बचपन में अपने दोस्तों के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं, जब वे 30 वर्ष के होते हैं तो उनका रक्तचाप और बीएमआई कम रहता है। अमेरिका की टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी के जेनी कंडिफ ने कहा है कि निष्कर्ष बताते हैं कि शुरुआती जीवन का वयस्क होने पर हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव होता है। बचपन के हमारे दोस्त बड़े होने पर भी हमारी सेहत को फायदा पहुंचाते हैं। इस शोध में 267 लोगों से संबंधित डेटा को परखा गया। इसमें शामिल होने वाले अभिभावकों ने बताया कि एक हफ्ते में उनके बच्चे अपने दोस्तों के साथ कितना वक्त बिताते हैं। इसकी शुरुआत तब से की गई जब बच्चे छह वर्ष के थे और तब तक देखा गया जब तक कि वे 16 वर्ष के हो गए। इसमें पाया गया कि जिन्होंने अपने बचपन और किशोरावस्था में अपने दोस्तों के साथ ज्यादा वक्त बिताया वह 32 की उम्र में रक्तचाप और बॉडी मास इंडेक्स के मामले में सेहतमंद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *