कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री और रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका वाड्रा को डेंगू की शिकायत के चलते सरगंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख डॉ. डीएस राणा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रियंका को बीते कई दिन से बुखार था, 23 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, चेस्ट मेडिसन विभाग के सीनियर डॉ. अरूप बासु के नेतृत्व में उनका इलाज किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका बीते कई दिन से बुखार से पीड़ित थी।