भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और आईएमए की मदद से बीपी को नापने के लिए एक एप लांच किया गया है। मई मेजरमेंट मंथ (मई जांच महीना) थीम पर काम करते हुए मई महीने में एक दिन में बीस मरीजों की बीपी जांच का लक्ष्य रखा गया है। इस बावत आईसीएमआर में हुई बैठक में दिल्ली सहित सभी राज्यों के चिकित्सा अधिकारियों को इस एप की जानकारी दी गई।
इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन और वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग की मदद से मई महीने में विश्वभर में 25 मिलियन और भारत में कुल 2.5 मिलियन लोगों के ब्लड प्रेशर जांच का लक्ष्य रखा गया है। आईएमए की मदद से देशभर के पंजीकृत चिकित्सकों को इस एप के अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए रोजना बीस लोगों का बीपी जांचा जाएगा। इस बावत आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि 18-65 साल के आयुवर्ग के लोगों का बीपी अभियान के तहत जांचा जाएगा। एप इस काम में चिकित्सकों की मदद करेगा, जिसके जरिए संकलित आंकड़ों को सीधे मंत्रालय तक पहुंचाया जा सकेगा। मरीज के बीपी की सूचना को एप में दिए गए फारमेट को भरकर चिकित्सकों को पांच औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। मालूम हो कि इस एप का प्रयोग प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधिक करने पर जोर दिया जा रहा है। आईएमए की जिस शाखा द्वारा सबसे अधिक लोगों का बीपी जांचा जाएगा, उसे आईसीएमआर द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।