आपके शरीर में मिला एक नया अंग

नई दिल्ली: एक दिन अचानक आपको पता चले की किडनी और लिवर के अलावा शरीर के किसी कोने में एक और अंग भी है जिसकी आपको अब तक जानकारी भी नहीं है, तोह क्या होगा, निश्चित रूप से उस अंग को जानने की जिज्ञासा बढ़ जायेगी, आयरिश के वैज्ञानिकों ने ऐसी ही एक खोज की है, जिसमें मानव के पेट में आंतों को जोड़ने वाली एक झिल्ली मेसेंट्री का पता लगाया गया है. सर्जरी विभाग के प्रोफेसर जे काल्विन कोफ़ी ने अपने शोध में पाया कि पेट के ऊतकों की मात्रा के आधार पर अन्तर्पेशी को मानव अंग स्वीकार किया जा सकता है, अध्ययन के बाद सामने आयी बात से पेट के इलाज में नई दिशा मिल सकती है. मेसेंट्री के मदद से पेट के इलाज को बेहतर किया जा सकता है. हालांकि विशेषग्यो का कहना है कि इसे एनाटोमी में जगह दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *