चिकनगुनिया का वैक्सीन बनाने में वैज्ञानिक सफल

नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे देश के लिए अच्छी खबर है, आने वाले समय में चिकनगुनिया की बीमारी से आम लोग बच पाएंगे। वैज्ञानिकों ने चिकनगुनिया का पहला टीका तैयार किया है और जिस वायरस से इसे तैयार किया गया है उसका लोगों पर प्रतिकूल असर नहीं होने से यह वैक्सीन मनुष्य के लिए सुरक्षित और प्रभावी साबित हो सकता है। अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार नया विकसित टीका तेजी से मजबूत रोग प्रतिरोधक बचाव प्रदान करता है। यहां बता दें कि इस साल दिल्ली में हजारों की संख्या में लोग इस खतरनाक वायरस के शिकार हुए थे और कई की जान चली गई थी और हजारों लोग इस वायरस की वजह से जांइट पेन से अभी तक जूझ रहे हैं।

अमेरिका के गालवेस्टन में यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल ब्रांच के प्रोफेसर स्कॉट वीवर ने कहा, ‘‘यह टीका चिकनगुनिया पर प्रभावी, सुरक्षित और किफायती संरक्षण प्रदान करता है और अन्य कीट जनित बीमारियों के खिलाफ टीके विकसित करने के लिए उन वायरसों का इस्तेमाल करने का आधार बनाता है जो केेवल कीटों को संक्रमित करते हैं। चिकनगुनिया मच्छर जनित वायरस
है जिसमें बुखार के साथ जोडों में तेज दर्द होता है।

सोर्स: भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *