तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन, साढ़े ग्यारह बजे रात को ली अंतिम सांस। अपोलो अस्प्ताल ने मौत की पुुष्टि कर दी है। जयललिता का सोमवार को निधन हो गया है, उसके बाद उनका लाइफ स्पोर्ट सिस्टम एक्मो हटा लिया गया। इसके पहले शाम में उनकी मौत की खबर को खारिज कर दिया गया था, लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई और अस्पताल ने प्रेस रीलिज जारी कर मौत की पुष्ट कर दी। यजललिता के अंतिम दर्शन के देश के पीएम से लेकर सभी बड़े राजनेता पहुंच रहे हैं। भारी संख्या में राज्य की जनता भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं।