नई दिल्ली: सर्जरी के बाद एम्स के मरीजों को अब बेवजह संस्थान में फालोअप के लिए आने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए संस्थान के आईटी विभाग ने वीडियो चैट सुविधा शुरू की है। इसका प्रयोगिक प्रयोग सफल रहा है। संस्थान के सभी 20 विभागों में शुरू की जाने वाली इस व्यवस्था से संस्थान पर पुराने मरीजों का बोछ कुछ कर होगा।
एम्स के आईटी विभाग के प्रमुख डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि गूगल हैंग आउट के जरिए मरीजों को दी जाने वाले सलाह का प्रयोग मेडिको लीगल केस के लिए नहीं किया जा सकेगा। इस सुविधा का इस्तेमाल ऐसे मरीजों की परेशानी कम करना है, जो सर्जरी के बाद अस्प्ताल की ओपीडी में भीड़ में नहीं लग सकते। राष्ट्रीय सूचना केन्द्र की मदद से शुरू की गई वीडियो चैट की सुविधा का लाभ उठाने के लिए मरीजों को वेबसाइट पर एम्स अपने इलाज संबंधी जरूरी औपचारिकता देनी होगी, इसके बाद हर रोज एक निर्धारित समय पर चिकित्सक फॉलोअप के लिए उपलब्ध होगें।