नई दिल्ली: ऐ दिल मुश्किल… जी हां, पल्यूशन ने दिल को मुश्किल में डाल दिया है। न केवल पहले से बीमार बल्कि हेल्दी दिल की भी मुश्किलें बढ़ा दी है। यूं कहें कि इन दिल्लों दिल्ली वालों का दिल मुश्किल में है। हर एक सांस उनकी परेशानी बढ़ा रहा है। खासकर जो पहले से दिल के मरीज हैं उनकी मुश्किलें तो काफी बढ़ रही है। डॉक्टर का कहना है कि पल्यूशन के छोटे छोटे पार्टिकल्स जब लंग्स में पहुंचता है तो लंग्स की आर्टरी काम करना बंद कर देता है और इसका प्रेशर हार्ट पर होता है। ऐसे में अगर कोई दिल के मरीज हैं तो उनकी मुश्किलें काफी बढ़ सकती है, हार्ट फेल हो सकता है और जान भी जा सकती है। जीबी पंत के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर जमाल युसूफ ने कहा कि जिस प्रकार स्मोकिंग का असर लंग्स पर होता है उसी प्रकार पल्यूशन का असर भी लंग्स पर होता है और इससे सांस की बीमारी बढ़ती है और हार्ट फेल के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है, हार्ट फेल होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। डॉक्टर जमाल ने कहा कि इन दिनों ऐसे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।