नई दिल्ली,
सफदरजंग अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सीय सुविधाएं बेहतर करने के उद्देश्य से अस्पताल के बेड़े में दो नई बेसिक लाइफ सपोर्ट (Basic Life Support) एंबुलेंस को शामिल किया गया है। अस्पताल की आपातकालीन इस सुविधा का विस्तार सीएसआर कारपोरेट सोशल रेस्पांसिबिटी के तहत किया गया, जिसमें एफआईईएम फाउंडेशन द्वारा दिल्ली एनसीआर में स्वास्थय सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से एंबुलेंस डोनेट की गईं। इन दोनों एंबुलेंस में जरूरी जीवन रक्षक प्रणाली और मेडिकल उपकरणों को लगाया गया है।
एक औपचारिक कार्यक्रम में दौरान एंबुलेंस को अस्पताल को सौंप दिया गया। इस अवसर पर वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ़ वंदना तलवार, एफआईईएम फाउंडेशन के सलाहकार राकेश सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एंबुलेंस की संख्या बढ़ने से अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं को अधिक बेहतर किया जा सकेगा। बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सहायता से आपात स्थिति में तुरंत रेस्पांस दिया जा सकेगा। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना तलवार ने कहा कि नई एंबुलेंस इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर करने में महत्वपूर्ण रोल निभाएगीं, उन्होने हेल्थकेयर सर्विसेस को बेहतर करने के लिए एफआईईएम फाउंडेशन के इस योगदान का धन्यवाद दिया। एफआईईएम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा जैन ने स्वासथ्य सुविधाओं में आर्गेनाइजेशन के सहयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि सफदरजंग अस्पताल लंबे समय से रोगी कल्याण के लिए तत्पर है, बेड़े में शामिल नई एंबुलेंस आपातकालीन चिकित्सीय सेवाओं को बेहतर करने में अहम होगीं, जिससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को फायदा होगा।