कैंसर मरीजों को मिल रहा है आयुष्मान भारत योजना का लाभ

Cancer patients are getting the benefit of Ayushman Bharat scheme

नई दिल्ली

भारत समेत पूरी दुनिया में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. धीरज गौतम और डॉ. नितिन सूद ने कैंसर पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर के मरीजों को मिल रहे लाभ के बारे में बताया।

डॉ. धीरज गौतम ने बताया, ‘कैंसर का समय रहते पता चलना, इस बीमारी के ट्रीटमेंट की सबसे बड़ी जरूरत है। जो मरीज इसका पहले पता नहीं करा पाते थे, उन्हें इसकी जांच के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब आयुष्मान भारत योजना की वजह से हम इसका जल्द पता लगा पा रहे हैं, जो मरीज के लिए काफी लाभदायक होता है। आयुष्मान भारत की वजह से जब मरीज समय रहते कैंसर का इलाज करवाता है, तो उसे कम खर्च करना पड़ता है और उसके ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है।’ उन्होंने कहा, ‘जो लोग कैंसर का इलाज महंगा होने की वजह से इसका ट्रीटमेंट नहीं करा पा रहे थे, वे अब ‘आयुष्मान’ की वजह से इसे करा पा रहे हैं। मरीजों को कैंसर का जल्द पता चल रहा है और जल्द ही इलाज हो रहा है। मरीजों के ऊपर कैंसर का जो बोझ था और इसके इलाज में खर्च होने वाले पैसों का बोझ था, वह अब खत्म हो रहा है। आयुष्मान भारत समाज में अच्छे बदलाव लाने वाली एक योजना है।’ डॉ. नितिन सूद ने बताया कि ‘विश्व कैंसर दिवस पर मैं लोगों से यह कहना चाहता हूं कि कैंसर का डायग्नोसिस जितना जल्द किया जाए और जितनी तेजी से किया जाए, वह कैंसर के आउटकम में उतनी ही मदद करता है। आयुष्मान भारत पहल के तहत मरीजों का डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट जल्द ही शुरू हो पाएगा। यह हमारे कैंसर की लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है। मेरी लोगों से अपील है कि अगर उन्हें कैंसर से जुड़ा कोई शक है, तो वे जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं और इसकी जांच कराएं।’

स्त्रोत–आईएएनएस एससीएच,एएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *