23 सितंबर को हर साल मनाया जाएगा आयुर्वेद दिवस

23rd of September will be considered as a National Ayurveda Day, Government of India has taken this decision for the promotion of Ancient Medicine

23rd of September will be considered as a National Ayurveda Day, Government of India has taken this decision for the promotion of Ancient Medicine

New Delhi
भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अब हर वर्ष 23
सितंबर को आयुर्वेद दिवस मनाने की घोषणा की है।
 पहले यह दिवस धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) पर मनाया जाता था, जिसकी तिथि हर साल बदलती थी। अब एक निश्चित तिथि तय होने से आयुर्वेद को वैश्विक कैलेंडर पर पहचान मिल सकेगी।
✨ 2025 की थीम: “लोगों और ग्रह के लिए आयुर्वेद”
यह थीम दर्शाती है कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि व्यक्ति और प्रकृति के बीच संतुलन का विज्ञान है। इसका उद्देश्य है—जीवनशैली की बीमारियों, जलवायु जनित रोगों और तनाव जैसी समकालीन चुनौतियों का समाधान।
🌍 वैश्विक स्तर पर प्रभाव
– 2024 में 150 देशों में आयुर्वेद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए
– प्रधानमंत्री मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) के दूसरे चरण का उद्घाटन किया था
– ₹12,850 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाएं और प्रकृति परीक्षण अभियान भी शुरू हुए।
Source- Navachar Digital Media Agency

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *