एम्स में पेशेंट केयर एलाउंस बहाल करने पर प्रदर्शन

Demonstration in AIIMS for restoration of Patient Care Allowance- Divyang Federation opposed the discontinuation of PCA
Demonstration in AIIMS for restoration of Patient Care Allowance, Divyang Federation opposed the discontinuation of PCA
  • दिव्यांग फेडरेशन ने पीसीए बंद करने का किया विरोध

नई दिल्ली

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के बाद एम्स प्रशासन ने मिनिस्ट्रियल कैडर (ग्रुप-सी व डी) के कर्मचारियों का पेशेंट केयर एलाउंस (PCA) बंद कर दिया है। जबकि अन्य कई कैडरों जैसे हॉस्पिटल अटेंडेंट, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, डार्क रूम असिस्टेंट, ड्राइवर इत्यादि को यह भत्ता जारी है।

इस भेदभावपूर्ण निर्णय के खिलाफ दिव्यांग फेडरेशन ने सोमवार  दिनांक 01 सितम्बर को एम्स के पीसी ब्लॉक में एक घंटे का विरोध प्रदर्शन आयोजित किया, जिसमें हजारों कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विरोध प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मच गया और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, डिप्टी सेक्रेटरी तथा मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने फेडरेशन प्रतिनिधियों से मिलकर आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया।

फेडरेशन ने स्पष्ट कहा कि जब तक निदेशक अथवा अतिरिक्त निदेशक स्वयं आकर कर्मचारियों को पेशेंट केयर एलाउंस बहाल करने का आश्वासन नहीं देते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इसके बाद दोपहर 2 बजे अतिरिक्त निदेशक श्री अंशुल मिश्रा स्वयं कर्मचारियों के बीच आए और आश्वासन दिया कि आज शाम 3:30 बजे एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी। इसमें कटा हुआ पेशेंट केयर एलाउंस बहाल करने पर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि इस कमेटी में यूनियन और फेडरेशन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा ताकि वे कर्मचारियों की ओर से अपनी बात रख सकें।

दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री संतदेव चौहान ने कहा कि कर्मचारियों के हक की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी और जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।