किडनी और मुंह के कैंसर का एक साथ किया इलाज

The IGIMS Surgical Oncology Department successfully performed a simultaneous operation on a patient with complex cancer spread across two different organs.
The IGIMS Surgical Oncology Department successfully performed a simultaneous operation on a patient with complex cancer spread across two different organs.
  • इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चिकित्सकों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीज का किया इलाज

पटना।

आइजीआइएमएस (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences)  के सर्जिकल ऑनकोलाजी विभाग ने चिकित्सा क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए एक मरीज के दो अलग-अलग अंगों में फैले जटिल कैंसर का एक साथ सफल ऑपरेशन किया गया। यह उपलब्धि न केवल उन्नत चिकित्सा तकनीक का प्रमाण है बल्कि गंभीर कैंसर रोगियों के लिए नई उम्मीद भी है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि नवादा के 56 वर्षीय मरीज को तीन माह से मुंह के कैंसर का उपचार अन्यत्र चल रहा था, लेकिन समुचित इलाज नहीं मिलने से कैंसर उन्नत अवस्था में पहुंच गया।

अंततः मरीज ने आइजीआइएमएस के सर्जिकल ओंकोलाजी विभाग में अतिरिक्त प्राध्यापक डॉ. शशि सिंह पवार से ओपीडी में संपर्क किया। इसके बाद उन्हें आयुष्मान भारत के तहत भर्ती कर उनका निशुल्क उपचार किया गया।

जांच में पता चला कि मरीज को बाएं मैक्सिला (जबड़ा क्षेत्र) में कैंसर के साथ-साथ दाएं किडनी में भी कैंसर विकसित हो चुका है। बायोप्सी रिपोर्ट में दोनों अंगों में अलग-अलग प्रकार के कैंसर की पुष्टि हुई, जिससे मामला और चुनौतीपूर्ण हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ. शशि पवार की टीम ने दोनों कैंसर की सर्जरी एक ही चरण में करने का निर्णय लिया। करीब चार घंटे चली इस जटिल सर्जरी को टीम ने सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके तहत न केवल मैक्सिला का कैंसर हटाया गया, बल्कि मरीज की जटिल प्लास्टिक सर्जरी भी की गई। सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।

One thought on “किडनी और मुंह के कैंसर का एक साथ किया इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *