अयोध्या में बनेगा 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल

A 200-bed super specialty cancer hospital will be built in Ayodhya
A 200-bed super specialty cancer hospital will be built in Ayodhya

अयोध्या, रामनगरी:

अयोध्या में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी ने 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल निर्माण के लिए एनओसी (NOC) जारी कर दी है।

📌 परियोजना की मुख्य बातें

– यह अस्पताल श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहल और रतन टाटा की प्रेरणा से नमो फाउंडेशन द्वारा बनाया जाएगा।

– अयोध्या राज परिवार ने सूर्य कुंड के पास 8 एकड़ जमीन मुफ्त देने की सहमति दी है।

– अस्पताल में आधुनिक उपकरणों से न्यूनतम दर पर इलाज उपलब्ध होगा।

– ओपीडी (OPD) सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी।

– पूरा निर्माण कार्य लगभग दो साल में पूरा होने की उम्मीद है।

🌍 संभावित प्रभाव

– कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अब मरीजों को बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

– अयोध्या धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख केंद्र भी बनेगा।

– यह परियोजना सामाजिक सेवा और आधुनिक चिकित्सा का संगम है, जो स्थानीय जनता के लिए राहत और उम्मीद लेकर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *