डाबर इंडिया ने मधुमेह के रोगियों के लिए नई डाबर ग्लाईकोडैब टेबलेट (आयुष 82) आज पेश यहां पेश की। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने सी.सी.आर.ए.एस (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) के साथ साझेदारी में यह दवा पेश की। इसका उद्देश्य आयुर्वेद के पारंपरिक ज्ञान के जरिए मधुमेह का समाधान उपलब्ध करवाना है. कंपनी का कहना है कि कई क्लिनिकल अध्ययन व वैज्ञानिक प्रयोग के बाद आयुर्वेद के पारंपरिक ज्ञान के जरिए यह दवा विकसित की है. इसके साथ ही डाबर ने मधुमेह की रोकथाम व प्रबंधन के बारे में जागरकता फैलाने के लिए डाबर ने कौशांबी, गाजियाबाद में अपने कारपोरेट आफिस को नीले रंग में रंगा है. कंपनी मधुमेह के इलाज व आयुर्वेद के बारे में जागरकता बढ़ाने के लिए यहां प्रगति मैदान में व्यापार मेले में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगा रही है.
भाषा