नई दिल्ली,
एम्स में शनिवार 4.55 मिनट पर अचानक भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए मौके पर आग बुझाने की 34 गाड़ियां पहुंची, इसके बाद भी दो घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका, बताया जा रहा है कि आग दूसरे तल पर शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी, जिसने बाद में भयानक रूप धारण कर लिया। आग लगने की घटना में हालांकि किसी मरीज के हताहत होने की सूचना नहीं हैं, सही समय पर सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, देर शाम इमरजेंसी ब्लॉक के रास्ते आग लगने की वजह से बंद कर दिए गए।
बताया जा रहा है कि शाम को चार बजकर 55 मिनट पर फायर कंट्रोल रूम में एम्स लगने की घटना का फोन पहुंचता है, पहले मौके पर एक गाड़ी पहुंचती है, बाद में आग लगने की गंभीरता को देखते हुए दस अन्य गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, देखते देखते आग दूसरे तल से पांचवे तल तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। देर शाम दो से तीन घंटे की जद्दोजहत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि इस दौरान किसी मरीज के हताहत होने की सूचना नहीं है। देर शाम इमरजेंसी ब्लॉक के रास्ते बंद कर दिए गए।