नई दिल्ली,
एम्स में एक डॉक्टर ने दसवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सक को इमरजेंसी में भर्ती कराया, जबकि इससे पहले उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान डॉक्टर अनुराग के रूप में हुई है, जो जनवरी महीने से एम्स के साइकेट्री विभाग में मनोचिकित्सक के पद पर काम कर रहे थे। वह अपनी मां के साथ रहते थे, पुलिस मां के साथ ही अन्य साथियों से जानकारी जुटा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोचिकित्सक डॉ. अनुराग एम्स के डॉक्टर हास्टल के फ्लैट नंबर 305 में अपनी मां के साथ रहते थे। शाम के पांच बजे करीब सुरक्षा कर्मियों को किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी, मौके पर पहुच कर तो डॉक्टर गिरे हुए और उनके सिर से खून बह रहा था। सीनियर अधिकारियों के साथ ही हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एम्स इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां पहुंचने से पहले ही डॉ. अनुराग की मौत हो गई थी। 25 वर्षीय डॉक्टर अनुराग की का मोबाइल फोन दसवीं फ्लोर पर पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।