आशा किरण Home में 20 दिन में 14 बच्चों की मौत

नई दिल्ली,

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित आशा किरण आश्रय गृह में बीते 20 दिनों में 14 बच्चों की रहस्यमय परिस्थितयों में मौत हो गई है। जनवरी से अभी तक इस आश्रय गृह में कुल 27 मौत हो चुकी हैं। मामले पर दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशि मरलिन ने राजस्व विभाग को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी जिले में स्थित शेल्टर होम में बीते 20 दिनों में 14 बच्चों की मौत की सूचना आने के बाद यह आदेश दिया गया है। दिल्ली सरकार ने 14 दिन के भीतर मामले की रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आशा किरण होम में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को रखा जाता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में होने की वजह से समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी किसी भी मंत्री को नहीं दी गई है। मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राजस्व मंत्री अतिशि मरलिन ने राजस्व विभाग को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए और 14 दिन के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही है।अतिशि ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है, ऐसी किसी भी लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा, हमारे बच्चों के साथ पूरी सहानुभूमि है। ेहालांकि मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है, ऑल इंडिया बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष  रेखा गुप्ता सहित नार्थ वेस्ट से भाजपा के सांसद योगेन्द्र चंदोलिया आशा किरण होम पर पहुंच कर प्रदर्शन की कोशिश की, जबकि मामले पर पलटवार करते हुए आप के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में जलभराव की वजह से हुई मौत पर भाजपा के नेता मौत रहते हैं और आशा किरण होम पर राजनीति के लिए वह आशा किरण होम में जाना चाहते थे, जिन्हें प्रवेश से रोक दिया गया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो बच्चों की मौत की वजह दूषित पेय जल की आपूर्ति बताया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *