नई दिल्ली
आखिरकार दिल्ली वालों को आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY)के दायरे में शामिल कर लिया गया, केद्र सरकार की इस अहम योजना से अब तक दिल्ली की जनता महरूम थी, जिसकी कई तरह की राजनीतिक वजहें बताई जा रही है। योजना के तहत नेशनल हेल्थ ऑर्थिरिटी और दिल्ली सरकार के बीच एक अहम समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमति रेखा गुप्ता की उपस्थिति में योजना को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अन्य राज्यों जहां लाभार्थियों को पांच लाख रूपए का चिकित्सीय बीमा दिया जाता है, वहीं दिल्ली वालों के लिए इसकी राशि सरकार ने बढ़ाकर दस लाख रुपए कर दी है, जिसमें पांच लाख रुपए का वहन केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा, जबकि शेष पांच लाख रुपए दिल्ली सरकार के खाते से मिलेगें। कुल मिलाकार दिल्ली आयुष्मान योजना लागू होने से दिल्ली वालों को दोगुना लाभ होगा।
प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना पीएमजे देश भर में लागू की जा चुकी है, दिल्ली में इसके शुरू होने की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि योजना के शुरू होना सरकार की कैशलेस गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए सरकार ने इसके लिए व्यापक रणनीति भी तैयार की है, जगह जगह कैंप लगाकर इसके लिए पात्र लोगों का पंजीकरण किया जाएगा। जबकि पूर्व सरकार योजना को लागू करने में पूरी तरह असमर्थ रही।
आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के 91 अस्पतालों को शामिल किया गया है, जिसमें 46 निजी अस्पताल, 34 दिल्ली सरकार के अस्पताल और 11 केंद्र सरकार के अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों में जांच, दवाएं, ऑपरेशन, भर्ती प्रक्रिया सहित आईसीयू की सुविधा निशुल्क और कैशलेस होगी। योजना के तहत 1961 मेडिकल प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है, इन प्रक्रियाओं में दवाओं का खर्च, भर्ती करना, आईसीयू बेड आदि सभी मदों पर इलाज निशुल्क और कैशलेस मिलेगा।