बिना सर्जरी हो सकेगा ब्रेन ट्यूमर का इलाज

जल्द ही लोहिया संस्थान में आयुष्मान के जरिए मिलेगी सुविधा

महिमा तिवारी/लखनऊ

डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में जल्द ही सिर के ट्यूमर का इलाज बिना सर्जरी के किया जा सकेगा। इसके लिए यहां गामा नाइफ मशीन लगायी जायेगी। एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर में लगने वाली इस मशीन की कीमत करीब 48 करोड़ रुपये है। मशीन के लिए बंकर बनाने का काम शुरू हो गया है। इतनी महंगी मशीन के बावजूद मरीजों को इसका लाभ बेहद कम कीमत पर मिलेगा। इलाज की इस प्रक्रिया को आयुष्मान योजना में भी शामिल किया गया है।
संस्थान के न्यूरो सर्जन डा. दीपक कुमार सिंह का कहना है गामा नाइफ से बिना चीरा-टांका दिमाग की कई प्रकार की बीमारियों का इलाज हो सकेगा। इस मशीन से तीन सेंटीमीटर से छोटे ट्यूमर का तो समुचित उपचार होगा, साथ ही बड़े ट्यूमर को भी सर्जरी के जरिए छोटा करके इस मशीन से ठीक किया जा सकेगा। डा. सिंह ने बताया कि अधिकतर सिर के बड़े ट्यूमर को आपरेशन के दौरान पूरी तरह से नहीं निकाला जाता है, क्योंकि दिमाग की अन्य नसों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा रहता है। इस मशीन का लाभ यह होगा कि बड़े ट्यूमर की सर्जरी के बाद मरीज को रेडिएशन देने की जरूरत नहीं होगी। गामा के जरिए ही ट्यूमर को खत्म किया जा किया जायेगा। इस मशीन से सिर के ट्यूमर को किरणों के जरिये नष्ट कर दिया जाएगा। इसका सिर के दूसरे हिस्से पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
वहीं मशीन की खासियत यह भी है कि इससे कम समय में अधिक मरीजों को लाभ मिल सकेगा। डा. सिंह ने बताया कि एक मरीज के इलाज में करीब 15 मिनट का समय लगता है। आपरेशन की जटिल प्रक्रिया से दूर मरीज को ओपीडी में उपचार मिल जायेगा। उसे अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ेगा। लोहिया संस्थान प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल संस्थान है, जिसमें गामा नाइफ की सुविधा होगी। उत्तर भारत में दिल्ली एम्स, चंडीगढ़ पीजीआई, दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में गामा नाइफ की सुविधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *