
- संजीवन अस्पताल ने कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष क्लीनिक का उद्घाटन किया
नई दिल्ली,
भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संजीवन अस्पताल ने बुधवार को दरियागंज में एक विशेष कैंसर क्लीनिक का उद्घाटन किया। यह सुविधा क्षेत्र के लोगों को समग्र कैंसर देखभाल सेवाएं प्रदान करेगी, क्षेत्र समर्पित ऑन्कोलॉजी सेवाओं की भारी कमी के कारण लोगों में इसकी पहचान देर से होती है, जबकि बीमारी अंतिम अवस्था तक पहुंच जाती है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कैंसर के मामलों में हाल के वर्षोँ में 12 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार वह दिन दूर नहीं कि यही हाल रहा तो वह दिन दूर नही जबकि कैंसर का हाटस्पॉट बन जाएगा।
कैंसर क्लीनिक का उद्घाटन दरियागंज में किया गया, इससे यहां के लोगों में कैंसर की प्रारंभिक स्थिति का पता लगाया जा सकेगा। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ प्रेम अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को विशेष स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध कराना है। कैंसर क्लीनिक में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को भी इलाज उपलब्ध होगा, इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विशेष रूप से इलाज के दायरे में शामिल किया जाएगा। जो दिल्ली के चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष उपलब्धि है।