नई दिल्ली: CBI ने दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्टर डॉक्टर रिषी राज सहित दो लोगों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया, छापे के दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ हुए लेन देन से जुड़े दस्तावेज मिलने का दावा किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो डॉक्टर रिषी राज को दिल्ली सरकार ने नॉमिनेट किया था और उनका नॉमिनेशन भी एक्ट के तहत नहीं हुआ था। काउंसिल के एक मेंबर ने बताया कि मेंबर बनने के लिए मास्टर की डिग्री की जरूरत होती है, जबकि डॉक्टर रिषी के पास केवल बैचलर डिग्री है। उनके पास ऐकेडेमिक अनुभव भी नहीं है। इसके बावजूद उन्हें इसका मेंबर बनाया गया और फिर काउंसिल का रजिस्टार बना दिया गया। वहीं इस बारे में दिल्ली सकरार के कहना है कि मंत्री सत्येंद्र जैन का उस रजिस्टार से दूर दूर का कोई रिश्ता नहीं है। अब तक बीजीपी उनके खिलाफ अन्य मामलों में कुछ नहीं निकाल पाई है। यहां तक कि बीजेपी सरकार को अभी तक हाई कोर्ट से उनके खिलाफ दायर अनय मामलों में फटकार लगी है। अब बीजेपी ने नया षड़यंत्र किया है।