CORONA- अंतिम संस्कार के लिए चार श्मशान घाट और दो कब्रिस्तान बढ़ाए गए

Relatives and a municipal worker push a handcart with the body a man who died due to the coronavirus disease (COVID-19), for his cremation at a crematorium in New Delhi, India, April 16, 2020. REUTERS/Danish Siddiqui

नई दिल्ली,
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दिल्ली में स्थिति भयावह हो गई है. राजधानी में हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में 65 लोगों की मौत हो गई यानी हर 25 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुई। हालात को देखते हुए दिल्ली में कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए चार श्मशान घाट और दो कब्रिस्तान बढ़ाए गए हैं।
वहीं, तीनों दिल्ली नगर निगम के मेयर ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े सार्वजनिक किए। निगम का कहना है कि दिल्ली सरकार कोरोना से मरने वालों की संख्या बहुत कम दिखा रही है। एमसीडी ने दावा किया है कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत तीनों निगमों में 2098 मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है, जबकि दिल्ली सरकार के आंकड़ों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 984 बताई जा रही है। श्मशान घाटों में मृतकों की संख्या को देखते हुए सरकार ने चार नये श्मशान घाट और दो कब्रिस्तान की बनाने की मंजूरी दी है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सबसे बड़े किराना मार्केट खारी बावली में 100 कारोबारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दुकानदारों के परिवारों के कई सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, खारी बावली पहले से ही 14 जून तक बंद है. खारी बावली बाजार मेवे और मसालों की थोक मंडी के लिए पूरे देश में मशहूर है. यह बाजार आवश्यक वस्तुओं में आता है इसीलिए यह लॉकडाउन में भी खुला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *