Eye donation fortnight started in AIIMSNew Delhi
एम्स के राजेन्द्र प्रसाद नेत्र चिकित्सालय में हर साल सक्षम द्वारा नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रविवार 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाले नेत्रदान पखवाड़े का उद्घाटन आरपीसी के प्रमुख डॉ. टिटियाल द्वारा किया गया।
डॉ. टिटियाल ने कहा कि नेत्रदान के प्रति लोगों में भ्रांतियों को दूर करने के लिए नेत्रदान जनजागरण पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। जिससे लोगों अधिक से अधिक नेत्रदान का हिस्सा बन सकें। सक्षम स्वयं सेवी सहायता के सहयोग से एम्स में हर साल राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा आयोजित किया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य नेत्रदान के महत्व और इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस अवधि के दौरान, नेत्रदान को बढ़ावा देने और लोगों को इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ और कार्यक्रम में आयोजित किए जाते हैं। इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सामाजिक संगठनों की सहायता से नेत्रदान केप्रति लोगों को जागरूक किया जाता है, छात्रों और विभिन्न आयुवर्ग के लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में बताया जाएगा। नेत्रदान पखवाड़े की अहम गतिविधि के तहत निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा दी जाती है। यह पखवाड़ा नेत्रदान के महत्व को सामान्य बनाने और उस पर जोर देने में मदद करता है, जिससे जनभागीदारी में वृद्धि होती है। यह नेत्रदान के बारे में जागरूकता बढ़ाता है, जिससे लोगों को दृष्टि सुधार और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के अधिक अवसर मिलते हैं। सक्षम स्वयं सेवी सहायता की की यह पहल समुदाय के भीतर नेत्रदान के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।