पांच से अधिक दवा बना सकता है कमजोर

kamjorवैज्ञानिकों के एक अध्ययन में इस बात का पता चला है कि एक दिन में पांच से अधिक गोलियों का सेवन बुजुर्गों को कमजोर बना सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़़ती उम्र के साथ अधिक दवाइयों के सेवन से कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है। कमजोरी का संबंध बढ़ती उम्र, सहनशक्ति की कमी और अच्छी तरह से कार्य करने में कम सक्षम होना है। कमजोरी बार- बार गिर जाने, विकलांगता और मौत के खतरे को बढ़ा देती है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, हमें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं और चिंताएं अपने घेरे में लेने लगती हैं। अक्सर, स्वास्थ्य समस्यायों से निपटने का मतलब होता है कि बुजुर्ग कई तरह की दवाएं ले सकते हैं।

अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि बुजुर्गों द्वारा एक दिन में पांच या इससे अधिक गोलियों का सेवन करने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने का खतरा बढ़ सकता है। जर्मन कैंसर रिसर्च सेंटर (डीकेएफजेड) और हेडलबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अधिक उम्र के लोगों पर एक विस्तत अध्ययन कर इस बात का पता लगाया कि पांच से अधिक गोलियों का सेवन करने से बुजुर्गों का स्वास्थ्य किस तरह से प्रभावित हो सकता है। इस अध्ययन में करीब 2,000 लोगों ने हिस्सा लिया। अध्ययन में शामिल लोगों की उम्र 50 से 75 वर्ष के बीच थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *