
- फैटी लिवर सहित फाइब्रो स्कैन, लिपिड प्रोफाइल की होगी जांच
- फास्टिंग जांच के लिए आठ से दस घंटे खाली पेट जरूरी
नई दिल्ली
विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर इस बार इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपका लिवर कितना स्वस्थ्य है। इसके लिए वसंतकुंज स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंसेस में लिवर से जुड़ी विभिन्न जांचे निशुल्क की जाएगी। जिसे फास्टिंग पीपी, फाइब्रोस्कैन, लिपिड प्रोफाइल सहित कई महत्वपूर्ण जांचे कराई जा सकती हैं।
आईएलबीएस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें लोगों को लिवर से जुड़ी परेशानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा, इसके साथ ही इस बार संस्थान द्वारा लिवर से जुड़ी विभिन्न परेशानियों के लिए लिपिड प्रोफाइल, फाइब्रोसिस, एलएफटी, फॉस्टिंग पीपी आदि की निशुल्क जांच की सुविधा रखी गई है। पंजीकरण कराने वाले मरीजों की जांच दो चरणों में की जाएगी, पहले चरण में बीएमआई जांच के जरिए फैटी लिवर का पता लगाया जाएगा, इसके बाद दूसरे चरण में बढ़े बीएमआई वाले मरीजो की आगे की जरूरी जांचे की जाएगीं। इसमें महिलाओं के कमर के घेरे को 80 सेमी और पुरूषों के कमर के घेरे को 90 सेमी तक सामान्य माना गया है, इससे अधिक पर फैटी लिवर की अन्य जरूरी जांचों के लिए मरीज को मान्य माना जाएगा। लिवर की जांच के लिए खून की सामान्य जांचें जैसे फास्टिंग, पीपी, लिपिट प्रोफाइल, कंपलीट ब्लड काउंट आदि भी की जाएगीं। यहां फाइब्रोस्कैन भी पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा। पंजीकरण के लिए लिंक पर क्लिक करके जरूरी जानकारी देनी होगी या फिर सोमवार को अस्पताल में पहुंच कर भी यह जांचे कराई जा सकती हैं।