
- थोड़ी देर की बारिश अस्पताल परिसर के चारो तरफ पानी हीं पानी
- पानी के बीच वार्ड मे चलने क़ो मजबूर मरीज औऱ उनके परिजन
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में थोड़ी देर की बारिश हो या ज्यादा देर की जगह जगह पानी जमना या फिर जल भराव लाजमी है। सड़क हो गली हो लोगों के घर हो या अब दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल, दिल्ली मे बीजेपी सरकार लगातार दावे करती आ रही है कि नहीं दिल्ली मे जल भराव की समस्या नहीं होगी, लेकिन ऐसा कहीं भी नजर आ रहा. बीते दो दिन से जारी बारिश ने लोगों को जलभराव के बीच चलने को मजबूर कर दिया है। ऐसा ही कुछ दृश्य बुधवार को सफदरजंग अस्पताल में देखने को मिला, जहां घंटे भर की बारिश के बाद वार्ड के अंदर पानी घुस गया।
राजधानी की बारिश लोगो के लिए मुसिबतों का पहाड़ लेकर आती है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, थोड़ी देर की बारिश मे ही सफदरजंग अस्पताल के बाहर से लेकर H Block वार्ड मे पानी भर गया. मरीज औऱ उनके परिजन इस पानी क़ो पार कर इलाज के लिए वार्ड मे जाना पड़ा, जिससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हर तरफ पानी ही पानी के बीच मरीज चलने लगे। अस्पताल की ओल्ड ब्लॉक बिल्डिंग में जलभराव के कारण लोगों को घुटने के जलभराव में चलना पड़ा। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।