नई दिल्ली
सफदरजंग अस्पताल में लिवर से जुड़ी बीमारियों की अब आधुनिक मशीन से जांच संभव हो सकेगी। सीएसआर गतिविधि के तहत अमेरिकेयर इंडिया फाउंडेशन ने अस्पताल को फाइब्रोस्कैन मशीन दी है। जो लिवर से जुड़ी बीमारियेां की गहन जांच करेगी।
सफदरजंग अस्पताल में अमेरिकेयर्स इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक डॉ. उल्हास वसावे और सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप बंसल सहित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में अस्पताल को यह मशीन सौंपी गई।
फाइब्रोस्कैन एक नॉन इंवेसिव या बिना चीरा लगाए लिवर के फाइब्रोसिस और स्टीटोटिस का पता लगाती है, इससे लिवर की स्वस्थ्य रहने की स्थिति का पता बिना किसी चीरे वाली जांच या बायोस्पी के लगाया जा सकता है। फाइब्रोस्कैन मशीन उन तमाम मरीजों के लिए लाभदायक साबित होगी जो अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए देश के कोने कोने से यहां पहुंचते हैं। लिवर में फाइब्रोसिस की प्रांरभिक अवस्था का पता बिना किसी चीरे के लगाए पता लगने से लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियों की गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।
डॉ. उल्हास वासवे ने कहा कि अस्पताल में आधुनिक फाइब्रोस्कैन की सुविधा शुरू होने से पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” “फाइब्रोस्कैन जैसे उन्नत नैदानिक उपकरणों तक पहुंच प्रदान करके, हमारा उद्देश्य लिवर के रोगों का शीघ्र पता लगाने और बेहतर प्रबंधन में सहायता करना है।”
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप बंसल ने कहा, “यह तकनीक लिवर रोगों के निदान के प्रति हमारे दृष्टिकोण को बदल देगी और हमारी चिकित्सा टीमों को रोगियों को अधिक सटीक, समय पर और गैर-आक्रामक देखभाल प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। हम उनके उदार समर्थन के लिए अमेरिकेयर्स इंडिया फाउंडेशन को धन्यवाद देते हैं।”
अमेरिकेयरर्स इंडिया फाउंडेशन और सफदरजंग अस्पताल के बीच साझेदारी गैर-लाभकारी संगठनों और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के बीच महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रभावी सहयोग का उदाहरण है। समारोह में सभी अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, डॉ प्रदीप देबता एचओडी बाल रोग विभाग, संकाय, सीएसआर समिति के सदस्य और अमेरिकारेस इंडिया फाउंडेशन के सदस्य शामिल हुए।